जयपुर, 10 जून। सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र में किसान के लहलहाते खेत व खलिहान समृद्धि का प्रतीक है अतः प्रत्येक किसान के खेत तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में हाड़ौती क्षेत्र में परवन परियोजना का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा जिससे गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में पानी पहुंचेगा और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा।
सिंह शनिवार को अन्ता के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य सरकार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में विभिन्न विकास योजनाओं के माध्यम से गरीब, किसान व वंचित वर्ग का कल्याण किया जा रहा है इसी क्रम में हाड़ौती क्षेत्र में कोटा, बारां व झालावाड़ के किसानों के लिए बहुउद्देशीय परवन परियोजना विकास के नये आयाम स्थापित करेगी। इससे क्षेत्र में पेयजल, सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान होगा और विकास को पंख लगेंगे।
सांसद सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से गांव-गांव में गरीब को निशुल्क गैस कनेक्शन मिल रहा है जिससे महिलाओं को काफी राहत मिली है उन्होंने कहा कि आज से 3 वर्षों पूर्व किसी गरीब के लिए गैस कनेक्शन लेना नामुमकिन था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना के माध्यम से गांव की महिला व गरीब को खुशहाल बनाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब के आवास का सपना भी साकार हो रहा है।
सांसद सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा कोटा में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को लाभांवित करने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि विगत 3 वर्षाें में अन्ता में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं जिसके तहत मांगरोल में सड़कों का निर्माण, मांगरोल में महाविद्यालय प्रारंभ करने का कार्य, सीसवाली में मॉडल स्कूल, अन्ता-बलदेवपुरा पेयजल परियाजना का कार्य, मांगरोल में 132 केवी जीएसएस का कार्य, सोरसन व बमोरीकलां में 33 केवी जीएसएस का कार्य, किसान पथ के कार्य समेत कई आधारभूत विकास के कार्य हुए हैं जिससे क्षेत्र प्रगति के पथ पर है।
समारोह को जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कुशल नेतृत्व में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजना से प्रदेश के कई गांव जल स्वावलम्बी बने हैं और जनसहभागिता से कार्य हुए है। कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार के बहुआयामी विकास कार्यों से विकास की गंगा बह रही है, प्रदेश में राजस्व लोक अदालत अभियान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से गांवों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण गालव ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं सांसद दुष्यंत सिंह के प्रयासों से बारां जिले में बिजली, पानी, सड़क एवं आधारभूत विकास के कार्यों से जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
सांसद दुष्यंत सिंह ने अन्ता के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में इन्डोर हॉल के निर्माण कार्य, खेमजी के तालाब के सौन्दर्यकरण के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने पशुधन आरोग्य चल इकाई के भवन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत गोविन्दपुरा के बड़ा तालाब के जीर्णोद्धार, बड़वा के छापर के तालाब का जीर्णोद्धार एवं जयनगर में पाल सुदृढीकरण के कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव, कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी, जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सहभागिता के कार्य हेतु दिए प्रशस्ति पत्र
समारोह में सांसद दुष्यंत सिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) के कार्यों के माध्यम से जल संरक्षण व जल संग्रहण के कार्यों में आर्थिक सहयोग देने के लिए छबड़ा थर्मल, एनटीपीसी अन्ता एवं अडाणी पावर प्लांट कवाई के प्रतिनिधियों को जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
सांसद सिंह ने अन्ता की 4 ग्राम पंचायतों में की जनसुनवाई
सांसद दुष्यंत सिंह ने अन्ता के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह के बाद सघन दौरा कर पंचायत समिति अन्ता की 4 ग्राम पंचायतों क्रमशः उदपुरिया, पाटून्दा, बड़गांव, एवं बालाखेड़ा के अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित जनसुनवाई में आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी देते हुए अभाव अभियोग सुने और निस्तारण के निर्देश दिए।
सांसद सिंह ने ग्राम पंचायत उदपुरिया में जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में जानकारी ली जिस पर रसद अधिकारी शंकरलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत में योजना के तहत 434 गैस कनेक्शन दिए जाने है जिसमें से 173 कनेक्शन दिए गए है, और 261 पात्र व्यक्तियों को कनेक्शन देना शेष है। इस पर सांसद सिंह ने ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर शेष पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन देने के निर्देश देते हुए अटल सेवा केन्द्र पर लाभार्थियों व शेष रहे लोगों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा घर में शौचालय का निर्माण करने पर सरकार द्वारा 12 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है अतः अधिक से अधिक लोग घर में शौचालय का निर्माण कर स्वच्छ भारत व स्वच्छ राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में सहभागी बने।
जनसुनवाई में सांसद सिंह ने जिला अस्पताल में निर्माण कार्यों व सेवाओं की जानकारी ली जिस पर सीएमएचओ बृजेश गोयल ने बताया कि जिला राजकीय अस्पताल में नया एमसीएच वार्ड रोगियों को सेवा दे रहा है इसी क्रम में अडाणी के सहयोग से नये ओपीडी विंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। 16 करोड़ की लागत से नर्सिंग सेन्टर का कार्य भी करवाया जाएगा। अस्पताल में 1 डायलिसीस मशीन, किडनी रोगियों की सेवा हेतु उपलब्ध है। इस पर सांसद सिंह ने राजकीय अस्पताल मेंं 1 और डायलिसीस मशीन देने की घोषणा भी की। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि सीसवाली के रायथल व शाहपुरा में 2 जीएसएस बने है इससे ग्राम पंचायत उदपुरिया को लाभ मिलेगा और 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
सांसद सिंह ने ग्राम पंचायत बड़गांव में जनसुनवाई में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर एक कमेटी बनाकर विगत 3 वर्षों के कार्यों की जांच हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामजीवन मीणा को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आमजन की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सेवाओं से संबंधी समस्याओं का संवेदनशील होकर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। सांसद सिंह ने ग्राम पंचायत पाटून्दा व बालाखेड़ा के अटल सेवा केन्द्रों पर भी जनसुनवाई की। इस अवसर पर राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव, कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी, जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।