हरियाणा की बेटी विधि देशवाल को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

विधि देशवाल को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

बता मेरे यार सुदामा रे, भाई घणै दिना में आया भजन गाकर प्रसिद्धि पाने वाली विधि देशवाल के गीत को सुनकर   देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी मुरीद हो गए हैं। विधि के गीत को सुनने के बाद राष्ट्रपति भवन से मुलाकात करने से संबंधित फोन आया तो विधि के परिजनों के साथ पहुंची। राष्ट्रपति से अनौपचारिक बातचीत में गीत की खूब प्रशंसा की। इसी दौरान राष्ट्रपति को विधि ने तांबे की मां सरस्वती की प्रतिमा भी भेंट की।

 

Related posts

Leave a Comment Cancel reply