ग्राम पंचायत बनार में न्याय आपके द्वार शिविर का किया अवलोकन
कोटपूतली। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन बुधवार को अचानक कोटपूतली पहुँचे। महाजन ने निकटवर्ती ग्राम पंचायत बनार पहुँचकर राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होंने शिविर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जनसुनवाई भी की। साथ ही मौके पर ही समाधान की निर्देश दिए। महाजन ने कहा कि ग्रामीणों की सम्पूर्ण समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे करने के उद्देश्य से ही राज्य सरकार द्वारा इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इसी मंशा के अनुरूप ये शिविर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का माध्यम बनें तब ही इनकी सार्थकता सिद्ध होगी।इस दौरान जिलाधिकारी समेत एसडीएम सुरेश चौधरी, बीडीओ रेखा रानी व्यास आदि ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ग्रामीण जरूरतमंद बीपीएल महिलाओं को 55 निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किये। साथ ही ग्राम पंचायत की और से 4 आवासीय पट्टे व श्रम विभाग की शुभ शक्ति योजना व निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल योजना तहत कुल 11 लाभार्थियों को सहायता राशि चैक भी वितरित किये गए। शिविर का जायजा लेते हुए महाजन ने श्रम विभाग, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत अधिकारियों से कार्य योजना की जानकारी भी ली। जिसमें खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इन खामियों में श्रमिक कार्ड बनाने, अटल सेवा केंद्र पर ई मित्र सुविधा नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम से बीडीओ की मौके पर रक्तचाप जांच का अवलोकन भी किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आवाह्न भी किया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर फोन न उठाने व मनमानी के साथ विद्युत कटौती को लेकर एसडीएम सुरेश चौधरी को अवगत कराया। जिस पीकर एसडीएम ने विद्युत विभाग के नारहेड़ा सहायक अभियंता को जल्द समस्या पर गौर करने के लिए कहा।इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधी प्रकाश चंद गुर्जर, पनियाला थानाधिकारी पवन कुमार,पटवारी रणजीत सिंह,बनेठी सरपंच सुरेश सिंह,विद्युत विभाग एईएन डी के राजोरिया, जलदाय विभाग एईएन डीसी गर्ग, जे ई एन मोनिका यादव, पंसस देशराज कसाना समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।