Jaipur – आनंदपाल एकांउटर मामले में पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर तीन एडीजी स्तर के अधिकारियों ने एकाउंटर शूटआउट,12 तारीख को हुए गोलीकांड पर खुल कर मीडिया से बात की। एडीजी लॉ एंड आर्डर एनआरके रेड्डी ने एक बार फिर दोहराया कि आनंदपाल एकाउंटर में सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग की गाइड लाइन की अक्षरक्ष: पालना की है। पुलिस की प्रेस कांफ्रेस सर्व समाज की ओर से आनंदपाल अकांउटर सीबीआई जांच के लिए अग्रीम आदोलन की तारीख के लिए बुलाई गई सर्व समाज बैठक के अगले दिन की…