कोटपूतली। कस्बे में बुधवार को दो अलग-अलग हुई दुर्घटनाओ में एक महिला सहित दो लोगो की मृत्यु हो गई व अन्य पांच लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार हाईवे पर श्याम मंदिर के सामने एक खडे डम्फर के टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे पास में पैदल चल रहे जयराम पुत्र देवीसहाय कुमावत निवासी पूतली की मृत्यु हो गई तथा टैंकर चालक व खलासी गुरूजौत सिंह व गुरूप्रीत सिंह दोनो निवासी नन्दपुर पंजाब घायल हो गये। इसी प्रकार दीवान होटल के पास कट में एक कार की टक्कर से…