कोटपूतली। राजस्थान रोडवेज की एक बस चौकी गोरधनपुरा पूलिया के उपर अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोडते हुए पूल पर चढ गई। पुलिस के अनुसार कोटपूतली डीपो की राजस्थान रोडवेज बस अनियंत्रित होकर चौकी गोरधनपुरा पूलिया पर रेलिंग को तोडती हुई पूल पर चढ गई। जिससे बस का परिचालक अमरचन्द पुत्र नानुराम सैनी निवासी आमेर कुण्डा व अमरसिंह पुत्र सुल्तान सिंह नाई, महावीर पुत्र मनोहरलाल जागिंड दोनो निवासी बहरोड घायल हो गये। जिन्हे बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया।