कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरणपुरा स्थित गांव नृसिंहपुरा के शहीद श्रवण सिंह स्मारक पर राजपूत आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष अमरसिंह राठौड के सौजन्य में हमारे जीवन रक्षक अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस मौके पर शहीद स्मारक प्रांगण में सौंन्दर्य प्रतिक बेल व पेड चारों ओर लगाकर इनकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस दौैरान संगठन मंत्री अशोक सिंह, सतपाल सिंह नारेहडा, नरेन्द्र सिंह, महासचिव सुरेन्द्र सिंह, शहीद श्रवण सिंह के पुत्र कुकी, सुरेन्द्र राजावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।