कोटपुतली (महेशसिंह तंवर) । निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरणपुरा के राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह विजयकुमार यादव अलीपुर वाले ने हर वर्ष की भांति इस बार भी विधालय के 34 गरीब असहाय बालकों को स्वेटर वित्तरण निःशुल्क किया । भामाशाह विजय ऐसे ही गरीब असहाय बालकों को शिक्षा सम्बंधित साधन व जरूरतमंद मदद करते आए है । उनके इस नेक कार्य को लेकर ग्रामीणों ने भी आभार जताया व विधालय परिवार ने धन्यवाद दिया । इस दौरान सैकण्डरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सन्तोषपालसिंह,बालिका स्कूल के प्रधानाध्यापक राजवीरसिंह राठौर,जयसिंह सहित बालकों के अभिभावक व ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।