Jaipur – आनंदपाल एकांउटर मामले में पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर तीन एडीजी स्तर के अधिकारियों ने एकाउंटर शूटआउट,12 तारीख को हुए गोलीकांड पर खुल कर मीडिया से बात की। एडीजी लॉ एंड आर्डर एनआरके रेड्डी ने एक बार फिर दोहराया कि आनंदपाल एकाउंटर में सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग की गाइड लाइन की अक्षरक्ष: पालना की है।
पुलिस की प्रेस कांफ्रेस सर्व समाज की ओर से आनंदपाल अकांउटर सीबीआई जांच के लिए अग्रीम आदोलन की तारीख के लिए बुलाई गई सर्व समाज बैठक के अगले दिन की गई । शनिवार को जयपुर पुलिस एक मामले में आदोलन में सक्रिय सुखदेव सिंह गोगामेडी के राजपूत सभा भवन मे मौजूद होने की सूचना और उसकी गिरफ्तारी का असफल प्रयास कर चुकी है। इस मामले में सर्व समाज नेताओ के एकजुट होने से सरकार और पुलिस अब डैमेज कंट्रोल में लगी है।
रविवार को पुलिस मुख्यालय में हुई प्रेस कॉंफ्रेस में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीके सिंह ने बताया कि आनंदपाल का पुराना आपराधिक रिकार्ड है उस पर 40 मुकदमे है , इनमें में हत्या,लूट,डकैती,अपहरण,फिरौती वसूली जैसे संगीन मामलो के अलावा,पेशी से आधुनिक हथियार लेकर फरार होने,जयपुर और नागौर के आसपास डरा धमका कर गैरकानूनी तरीके से करोड़ो रुपय की बेनामी सम्पति बनाने जैसे संगीन अपराध शामिल है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर परिजन चाहे तो एकाउंटर जांच के लिए राजस्थान पुलिस में सीबीआई में रह चुके एक दर्जन सीनियर आईपीएस को मिलाकर विशेष जांच दल का गठन किया जा सकता है। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है और जल्द ही वो भी उसकी रिपोर्ट जल्द दे देगी।
एडीजी आरएनके रेड्डी ने कहा कि पुलिस रविवार शाम को सावराद से कर्फ्यू हटा लिया जाएगा। लेकिन 12 तारीख को हुई घटना के दौरान भीड द्दारा पुलिस हथियारों की बरामदी के प्रयास जारी है। पुलिस ने इस बात का भी खंडन किया है कि आनंदपाल को श्रृद्दाजंली देने के दिन हुई घटनक्रम में 12 हजार लोगो को नामजद किया गया है।