रामगढ़ शेखावाटी में वेदारण्य फेस्टिवल 12 जनवरी से शुरु, विरासत पर्यटन का होगा भव्य प्रदर्शन

Vedaaranya Heritage Festival 2018

जयपुर. रामगढ़ शेखावटी के हेरिटेज की महक देश दुनिया तक पहुंचाने के उद्देश्य से वेदारण्य हेरिटेज फेस्टिवल 2018 का आयोजन किया जा रहा है। 12 जनवरी से शुरु होने वाले फेस्टिवल का आयोजन पर्यटन विभाग,पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉर्मस एंड इण्डस्ट्री,श्रृति फाउंडेशन की भागीदारी  से किया जा रहा है। फेस्टिवल की जानकारी देते हुए पीएचडी राजस्थान चैप्टर के चेयरपर्सन श्रृति पोद्दार ने बताया कि 12 जनवरी को रामगढ़ शेखावटी स्थित पोद्दार हवेली में शुरुवात होगी और चार दिनों तक शेखावटी की छठा को अलग अलग रुपो में पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में राजस्थान पर्यटन विभाग , पीएचडी चैम्बर्स के को चैयरपर्सन सुनील दत्त  गोयल व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। चार दिवसीय फेस्टिवल में शेखावाटी की विरासत और कला सस्कृति के दर्शनों के अलावा राजस्थान और देश दुनिया के कलाकारों की कला और नृत्य आदि का प्रर्दशन किया जाएगा। समारोह के जरिए स्वदेश ज्ञान प्रणाली ( जिसे आजकल सांप सीढ़ी के खेल के रुप में जाना जाता है,)विज्ञान व शिल्प तकनीक, मुखौटा बनाने ,पतंगबाजी व लोक सस्कृति आदि के विभिन्न आयामों को अर्तराष्ट्रीय मंच प्रदान किया जाएगा।

विभिन्न कार्यशालाओ व सांस्कृति प्रदर्शन के अलावा वाह फेस्टिवल मेला, विरासती व्यंजनों, विरासती कलाशिल्प, हर्बल मेडिसन आदि प्रमुख आकर्षणों से आगतुंकों को रुबरू करवाया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment