रितिक तिवाडी महंदीपुर बालाजी 25 फरवरी 2018 टोडाभीमा,सिकराय,महवा,लालसोट क्षेत्र माहिला शिक्षा की दृष्टी से पिछडा क्षेत्र माना जाता है ।सदियो से यहा पिछडी जातियां एवं जनजातीय बाहुल्यता से रह रही है। सरकार द्दारा यहां स्त्री शिक्षा का समुचित प्रसार नहीं हो पाया है, ना ही क्षेत्र में मे राज्य सरकार द्वारा उच्च शैक्षणिंक संस्थाएं स्थापित की गई है।
कन्या शिक्षा के प्रसारित हेतु बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट द्वारा कक्षा प्रथम से पीजी कॉलेज स्तर तक की शिक्षा एवं बीसीए एवं संस्कृत कॉलेज की स्थापना की है। जहां हम छात्राओं को निशुल्क भोजन गणवेश हॉस्टल सहित शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है ।संस्था द्वारा महीला महाविद्यालय हेतु सौ कमरे एवं भवन बनाए गए है।
लेकिन टोडाभीम के पूर्व तहसीदार जलसिंह मीणा ने स्टे देकर इस कार्य को रुकवा दिया है । जिससे हम हजारो छात्राएं इस सुविधा से वंचित हो रही है। इन कारण से संस्था अगले सत्र से महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थाओं का संचालन बंद करने पर विचार कर रहा है। इससे सभी छात्राएं परेशान हैं और भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है ।
ऐसे में छात्राओ ने शासन व प्रशासन व विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनप्रतिनिधियों से अनुरोध कर इस समस्या के समाधान हेतु समुचित सहयोग की अपील की है।