दिनांक 27 मई, 2018। भाजपा मुख्यालय पर आज प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सी.आर. चैधरी, गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, कैबिनेट मंत्री अरूण चतुर्वेदी, राजेन्द्र राठौड़, यूनुस खान शामिल रहे।
मिशन 180 + को पूरा करेंगे – परनामी
कोर कमेटी के पश्चात् निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक में केन्द्र सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की समीक्षा, विधानसभा चुनाव का रोड़मेप और सम्पूर्ण चुनावी व्यूह रचना की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जो मिशन 180$ भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया है, उसको हम पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने 4 वर्षों में विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है। मोदी जी ने गरीब, कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 4 साल में बेमिसाल योजनाऐं आमजन के लाभार्थ प्रस्तुत की है। जिससे राष्ट्र तेज गति से आगे बढ़ रहा है। भारत की साख विश्व में बढ़ी है, भ्रष्टाचार कम हुआ है, सबसे ज्यादा जवाबदेह, संवेदनशील एवं शीघ्र निर्णय करने वाली सरकार मोदी जी के नेतृत्व में कार्य कर रही है।
प्रदेशभर में बूथ स्तर तक कार्यक्रम
परनामी ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में 26 मई से 10 जून तक प्रदेशभर के सभी जिलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होने वाले है, जिनमें 26 मई को प्रदेशभर के सम्पूर्ण जिलों में प्रेस वार्ताएंे हो चुकी है। इसके अलावा महिला मोर्चा के द्वारा रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को तिलक लगाकर अभिनंदन शुभ यात्रा का कार्यक्रम भी हो चुका है। सभी जिलों में स्वच्छता अभियान, प्रबुद्धजन नागरिक सम्मेलन, मोदी मैराथन, कमल सन्देश रैली, बूथ सम्पर्क अभियान, ग्राम प्रवास योजना इत्यादि कार्यक्रम होने वाले है, जिनमें प्रत्येक कार्यकर्ता एकजूट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करेगा।अशोक परनामी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि काँग्रेस में लड़ाई-झगड़े, मारपीट यह उनका आंतरिक मामला है, परन्तु चुनाव से पहले जनता को काँग्रेस में ऐसे झगड़े और भी देखने को मिलेंगे। क्योंकि यह काँग्रेस की संस्कृति है।