जयपुर: तपती धुप चालीस से उपर का तापमान भी जयपुर रनर्स का जोश कम नहीं कर पाया और खूब जम कर बाहुबली रन में रनर्स दोड़े और अपना जोश और जज्बा दिखाया . बाहुबली रन की शुरुआत सुबह पाच बजे जय क्लब से हुई जिन्होंने अपना रन टोंक रोड होते हुए जवाहर सर्किल तक और फिर वापस जय क्लब पर आकर समाप्त किया रास्ते में बाहुबली वोलंटीयरस मोनिका ,नेहा ,सपना ,डोक्टर अनिल ,अमित ,अंकित , अनुराग ,आशीष ,कृष्णा ,मोहित ,दीपक दीक्षित ने ओरेंज , पानी और एनर्जी ड्रिंक सर्व करते हुए चीयर किया…
तपती धुप चालीस से उपर का तापमान भी जयपुर रनर्स का जोश कम नहीं कर पाया
