जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पत्रिका समूह के निदेशक मिलाप कोठारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री मंगलवार शाम को स्व. कोठारी के अस्पताल मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे तथा उनकी पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
गहलोत स्व. कोठारी के ज्येष्ठ भ्राता एवं राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी तथा शोक संतप्त अन्य परिजनों से मिले और इस दुखद घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने पत्रिका के संस्थापक स्व. कर्पूरचन्द्र कुलिश जी का स्मरण करते हुए कहा कि कुलिशजी के समय से ही उनका कोठारी परिवार से आत्मीय नाता रहा है और यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है।
मुख्यमंत्री स्व. कोठारी की अंतिम यात्रा में शरीक हुए और उनके निवास से आदर्शनगर स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार तक साथ रहे।