कुछ गलत हो रहा है तो उसे ठीक करने की जरूरत: जस्टिस प्रकाश टाटिया

जयपुर । राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया ने कहा कि मीडिया समाज का हिस्सा है। अगर वहां भी कुछ गलत हो रहा है तो उसे ठीक करने की जरूरत है।

जस्टिस टाटिया सोमवार को जयपुर में राजस्थान चेम्बर भवन सभागार में पत्रकार राजेन्द्र सिंह गहलोत की पुस्तक ‘मीडिया बिकता है’ खरीदोगे’ के विमोचन अवसर पर आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज सभी बिकते हैं। आज कोई प्रोफेशन बिकने से नहीं बचा है। सबसे पवित्र पेशा शिक्षा और स्वास्थ्य भी बिक रहा है। इस तथ्य को स्वीकार कर सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम कब तक सवाल पूछते रहेंगे। जब सवाल, सवाल ही रहेंगे, उत्तर नहीं निकलेगा तो कोई लाभ नहीं है। इसलिए हमें जिम्मेदारी लेनी होगी और जो गलत हो रहा है, उसे रोकने की शुरुआत अपने स्वयं के स्तर से करनी होगी।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह ने कहा कि जब पथ प्रदर्शक दिग्भ्रमित होता है तो दुःख अवश्य होता है। इस पुस्तक में लेखक की यही वेदना परिलक्षित हो रही है जो संबंधित तबके को जगाने और सुधरने में मदद करेगी। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस श्री एनके सेठी ने समाज के हर हिस्से में आ रही नैतिक गिरावट पर चिंता जताते हुए इस पुस्तक को ‘समयोचित प्रकाशन’ करार दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment