कांग्रेसी नेता के सट्टा बाजार में पैसा लगाने के वायरल वीडियो पर राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा

congress-leader-viral-video-regarding-satta

जयपुर। 16 फरवरी राजस्थान विधानसभा में नेता विपक्ष रामेश्वर डूडी का सट्टा बाजार में पैसा लगाने के वायरल विडियो पर शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जैसे ही शुन्यकाल समाप्त हुआ संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मुद्दा उठाते हुए मीडिया में छपी नेता विपक्ष का मामला उठाते हुए साजिश करार दिया और इसकी जांच करवाने की मांग रखी। इसके बाद अचानक बीजेपी के विधायक सदन में अपनी सीट पर खड़े हो गए और लगातार शोर मचाने लगे। सदन में उस वक्त नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी उपस्थित थे उन्होने बोलने का प्रयास किया लेकिन पक्ष और विपक्ष की ओर से शोरशराबे के बीच कुछ सुनाई नही दिया । हंगामा लगातार होते देख विधानसभा अध्यक्ष ने आधे घंटे के लिए विधानसभा स्थगित कर दी। इसके बाद भी पुन विधानसभा शुरु होने पर फिर सत्ता पक्ष की ओर से वायरल वीडियो की जांच की मांग और विपक्ष की ओर से बीजेपी के एक मंत्री पूत्र के तबादलों सम्बिध वायरल ऑडियो का मामला भी जोर शोर से उठाए जाने लगा। इसके बाद भी एक बार फिर सदन को दो बजे तक के लिए विधानसभा स्थगित कर दी गई। विधानसभा की कार्रवाई जब पुन शुरु हई तो लगातार हंगामा दोनो पक्षो की ओर से हंगामा होता रहा । इस बीच नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने सदन में अपनी बात रखे जाने का मुददा जोर शोर से उठाया।
लेकिन बार बार शोर शराबा देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने विधानसभा की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

क्या है नेता प्रतिपक्ष के वायरल वीडियो में

इन दिनों कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के वीडियो ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। यह वीडियो है वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की। जिसमें वे उपचुनाव में सट्‌टे के भावों पर बातचीत करते दिखाई दे रहे है और खुद के भी 3 करोड़ रु. लगे होने की बात कह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनावो के नतीजो का जिक्र करते हुए सट्टा बाजार की चर्चा की जा रही है। वीडियो में डूडी कुछ लोगों से बोल रहे है कि उपचुनाव में कांग्रेस तीनों सीटों पर जीत तय है। वीडियो में डूडी के पास बैठे उनके साथियों के चेहरे भी दिखाए गए है। बातचित के दौरान डूडी को यह कहते देखा गया कि ‘म्हारा तो तीन करोड़ रुप्या लाग्योड़ा है…।’ लेकिन इसके तुरंत बाद डूडी को एक व्यक्ति कैमरे चालू होने की बात कहता है और डू़डी सर्तक हो जाते है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष पर संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ द्दारा वारंटी अपराधी को विधानसभा में प्रवेश करवाने के मामला भी उठाया था और उस दौरान भी विधानसभा में काफी देर तक हंगामा हुआ था।

Related posts

Leave a Comment