Business Desk इजीस्पेयरपार्ट्स औद्योगिक सामान और आपूर्ति के लिए बनाया गया एकमात्र मार्केटप्लेस है । वर्ष 2007 में मित्तल पोर्टफोलियो के एक ब्रांड के रुप में कम्पनी की स्थापना की गई। इसी के साथ वर्ष 2013 दुनियाभर में लोकप्रिय स्थिति हासिल करने के उद्देश्य के साथ Easysparepart.com की शुरूवात की गई । इजी स्पेयर पार्टस औद्योगिक आपूर्ति के लिए बी2बी उद्योगो में एक जाना पहचाना प्रतिष्ठत ब्रांड है। कंपनी के पास एचएएल, रिलायंस, टाइटन, कजरियां, लॉयड, पेप्सी और भारती एयरटेल जैसे प्रमुख विश्व स्तर पर प्रसिद्ध नामों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त है। Easysparepart.com ने थोड़ी से अंतराल में हवेल्स, सीमेंस, एसकेएफ, कॉर्बस एलएलसी जैसे कई ब्रांडों के साथ टाईअप किया हुआ है।
डिजिटल मार्केट को बढावा देने के साथ साथ परेशानी मुक्त व्यापार अनुभव उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कम्पनी के बोर्ड ऑफ डॉरेक्टर्स विकास मित्तल, अंकित मित्तल और मनीष मित्तल के सयुक्त प्रयास प्रोडक्ट पोर्टपोलियों का आंकलन व नए सुधारो के जरिए श्रेष्ठ उत्पाद बनाने की ओर अग्रसर है।
बी 2 बी ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य एसएमई, लघु उद्योगो,भारी उद्योगों जैसे सेगमेंट के लिए ऑनलाइन औद्योगिक वस्तुओं या मशीनरी का बाजार उपलब्ध करवाना है। फिलहाल उपरोक्त उद्योगों के लिए ऐसे उत्पाद की विशालतम रेंज का ऑनलाइन बाजार उपलब्ध नहीं हैं ।
कम्पनी के प्रबंध निदेशक अंकित मित्तल का कहना है कि ” Easysparepart.com की यात्रा काफी उपयोगी और प्रेरक हैं ,श्रेष्ठ नेतृत्व,व्यवस्थित क्रियान्वयन और नई रणनीति के साथ, कंपनी औद्योगिक क्षेत्र में एक सराहनीय स्थिति तक पहुंच गई है, उन्होने कहा कि प्रतिस्पर्धी बाजार में 72 श्रेणियों, 100 ब्रांड्स और 1,50,000 उत्पादों के साथ, इजीस्पेरपार्टडॉटकॉम स्पेयर तेजी से उभरते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच पार्ट्स इंडस्ट्री के लिए शीर्ष स्तर हासिल करने का प्रयास कर रहा है,”