आमजन तक हो सांभर साल्ट की पहुंच: डॉ कृृष्णाकांत पाठक

जयपुर। उद्योग आयुक्त डॉ. कृृष्णाकांत पाठक ने सांभर साल्ट की उत्पादकता और लाभदायकता बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए सांभर साल्ट की पहुंच आमजन तक पहुंचाने की कार्ययोजना बनाने को कहा है।

आयुक्त बुधवार को उद्योग भवन में सांभर साल्ट के सीएमडी ए.के जैन के साथ राजकीय उपक्रम सांभर साल्ट की बोर्ड मिटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सांभर साल्ट की अपनी विशिष्ठ पहचान और गुणवत्ता को देखते हुए इसकी पहुंच आमजन तक पहुंचाएं जाने के ठोस प्रयास करने होंगे। उन्होंने सांभर नमक का ट्रेड मार्क कराने, नया लोगो तैयार करने और आक्रामक विपणन नीति बनाकर व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोडाइज्ड सांभर साल्ट की अच्छी गुणवत्ता के बावजूद इसकी पहुंच सीमित है।

सांभर साल्ट के सीएमडी ए.के जैन ने कहा कि सांभर साल्ट के उत्पादों में विविधिकरण लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सांभर साल्ट को काला नमक जैसे उत्पादों को भी बाजार में लाना होगा।

जैन ने कहा कि सांभर साल्ट को रिटेल मार्केट में अपनी पहुंच बनानी के साथ ही टर्नओवर को बढ़ाने का रोडमेप बनाकर आगे आना होगा।

उपनिदेशक उद्योग साल्ट के.के पारीक ने बताया कि सांभर साल्ट में 2 लाख टन से अधिक उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि लागत कम करके लाभदायकता को बढ़ाया जा सकता है। बैठक में सांभर साल्ट के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Statesaction plan, Industry commissioner Dr Krrishnakak Pathak, Sambhar Salt

Related posts

Leave a Comment