जयपुर, 15 जून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष रहे पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु राज्य में 01 जुलाई, 2017 से 31 जुलाई, 2017 के मध्य ’’वृहद् पंजीकरण अभियान’’ आरम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान 18-19 आयु वर्ग के युवाओं एवं विशेष योग्यजन के लिए पंजीकरण हेतु विशेष प्रयास कर इनका भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ’’वृहद् पंजीकरण अभियान’’ का पोस्टर जारी किया।
गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि राज्य में विशेष योग्यजन का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग से उनके यहां पंजीकृत विशेष योग्यजन की सूची प्राप्त की गई है तथा इनकी मतदाता सूची के साथ मैपिंग की जा रही है।
यदि किसी विशेष योग्यजन का मतदाता सूची में अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है तो उनसे आवेदन पत्र भरकर प्राप्त किए जाएगे। इस अभियान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारियों (कलक्टर्स) को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि विशेष योग्यजन का किसी कारणवश बीएलओ से सम्पर्क नहीं हो सका है तो बीएलओ 16 जुलाई से 31 जुलाई, 2017 के मध्य घर-घर जाकर उनसे आवेदन पत्र भरकर प्राप्त करेंगे।
अश्विनी भगत ने बताया कि पंजीकरण अभियान के पश्चात् राज्य में दिनांक 30.05.2017 की स्थिति के अनुसार 4 करोड़ 60 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2.41 करोड़ पुरूष मतदाता एवं 2.19 करोड़ महिला मतदाता हैं। इसमें से 14.66 लाख मतदाता 18-19 आयु वर्ग के पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में युवा 18,58,067 एवं महिला मतदाताओं के पंजीकरण में 5,51,607 अवशेष हैं जिन्हेें इस अभियान में पंजीकृत किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में संदर्भ तिथि 01.01.2017 के क्रम में मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूचियों के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर यह महसूस किया गया था कि राज्य में 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण बहुत कम है। इस अन्तर को दूर करने के लिए 01 फरवरी, 2017 से 31 मार्च, 2017 के मध्य ’’युवा पंजीकरण महोत्सव’’ अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान राज्य में कुल 21 लाख मतदाताओं का पंजीकरण किया गया, इसमें से 11.46 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के थे।
इस अभियान के फलस्वरूप राज्य की मतदाता सूची में 18-19 आयु वर्ग की जनसंख्या 4.23 प्रतिशत की तुलना में मतदाताओं की संख्या जो कि पहले 0.4 प्रतिशत थी अब इस आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण प्रतिशत लगभग 2.00 प्रतिशत हो गया है। राज्य में युवा पंजीकरण अभियान से पूर्व दिनांक 16 जनवरी, 2017 को अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 3,19,677 युवा मतदाता 18-19 आचु वर्ग में पंजीकृत थे। अभियान के पश्चात् अब इस आयु वर्ग में मतदाताओं की संख्या 11,46089 हो गई है।
आगामी प्रस्तावित अभियान के दौरान इस अन्तर को कम किया जाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। भगत ने बताया कि इस अभियान के दौरान राज्य के प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रवार मतदाता सूचियों के आंकड़ों का विश्लेषण कर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की है। मतदान केन्द्रवार यह भी आंकड़े तैयार किए गए हैं कि किस मतदान केन्द्र में युवाओं एवं महिलाओं का पंजीकरण निर्धारित मापदण्ड से कम है।अश्विनी भगत ने राज्य के समस्त नागरिकों एवं राजनैतिक दलों से आह्वान किया है कि इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वह अपना मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़ावें जिससे कि आगामी आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।