Jaipur 20 jan 2018 हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं को समर्पित समानांतर साहित्य उत्सव का आगाज 27 जनवरी से जयपुर में किया जा रहा है। प्रगृतिशील लेखक संघ व अन्य संस्थाओ की ओर से आयोजित साहित्य उत्सव में 50 से ज्यादा लेखक अपने अनुभवो की छठा बिखेरेगें। देशभर के लेखकों को सूनने के लिए यह पांच मंचो में 54 सत्रो का आयोजन किया जाएगा।
समानांतर साहित्य उत्सव की जानकारी देते हुए फेस्टवल चेयमैन ऋतुराज ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव का प्रयास हिन्दी,उर्दू,पंजाबी,सिंधी भाषा के लेखन व लेखको के अनुभवो को आमोखास के साथ शेयर किया जाएगा।
उत्सव के मुख्य समन्वयक ईशमधु तलवार ने कहा कि समानांतर लिट्रेचर फेस्टिवल में कई जाने माने लेखक हिस्सा ले रहे है। समारोह में स्त्री लेखन पर विख्यात लेखिका प्रभा खेतान ,न्यायधीशों की आत्मकथाओं पर केन्द्रित सत्र न्ययमूर्ति के एल बापना, मीडिया सत्र के एल कोचर की स्मृति को समर्पित होंगे।
प्रेसवार्ता में अन्य वक्ताओं ने कहा कि लेखको और साहित्य जगत में खासा उत्साह है। समारोह के आयोजन में इप्टा, बहुजन लेखक संघ, श्रीकरणी कृपा ट्रेवल्स, जयपुर परिसंवाद,जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी,मनु यंत्रालय,वोधि प्रकाशन,आदि दर्जनों संस्थाओ का सहयोग प्राप्त है।