जयपुर, 25 मई। राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा अधिसूचना जारी कर 4 जून से 2 जुलाई 2017 तक उच्च न्यायालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार कोर्ट 3 जुलाई 2017 को फिर से खुलेंगे।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान मुख्यपीठ जोधपुर में न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर, न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह, न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी एवं न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार अवकाश कालीन न्यायाधीश के रूप में सुनवाई करेंगे।
इसी प्रकार जयपुर पीठ में अवकाश के दौरान जयपुर पीठ में न्यायाधीश पंकज भण्डारी, न्यायाधीश रामचन्द्र सिंह झाला, न्यायाधीश कैलाश चन्द्र शर्मा एवं न्यायाधीश दिनेश चन्द्र सोमानी सुनवाई करेंगे।
इसी प्रकार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पुराने मामलों की सुनवाई के लिए जोधपुर पीठ में आठ विशेष बैंच का गठन किया गया है। वहीं जयपुर पीठ में 9 विशेष बैंच का गठन किया गया है। ये विशेष बैंच अवकाश के पहले सप्ताह (5 जून से 9 जून 2017) और चौथे सप्ताह (27 से 30 जून 2017) में मामलों की सुनवाई करेंगी।
मुख्यपीठ जोधपुर में अवकाश के पहले सप्ताह के दौरान डबल बेंच में जस्टिस जी.के. व्यास एवं जस्टिस दिनेश मेहता, सिंगल बेंच प्रथम में जस्टिस पी.के. लोहरा, सिंगल बेंच द्वितीय में जस्टिस विजय विश्नोई, सिंगल बेंच तृतीय में जस्टिस अरूण भंसाली सुनवाई करेंगे। इसी प्रकार चौथे सप्ताह के दौरान चार बेंचों में जस्टिस गोविन्द माथुर, जस्टिस संदीप मेहता, जस्टिस जी.आर मूलचन्दानी, जस्टिस दीपक माहेश्वरी सुनवाई करेंगे।
जयपुर पीठ में प्रथम सप्ताह में डबल बेंच में जस्टिस मो. रफीक एवं जस्टिस प्रकाश गुप्ता, सिंगल बेंच प्रथम में जस्टिस एम.एन. भण्डारी, सिंगल बेंच द्वितीय में जस्टिस जे.के. रांका, सिंगल बेंच तृतीय में जस्टिस बी.एल. शर्मा सुनवाई करेंगे। इसी प्रकार चौथे सप्ताह के दौरान डबल बेंच में जस्टिस के.एस. अहलुवालिया एवं जस्टिस विजय कुमार व्यास एवं चार सिंगल बेंचों में जस्टिस आलोक शर्मा, जस्टिस वी.एस सिराद्यना, जस्टिस महेन्द्र माहेश्वरी, जस्टिस एस.पी. शर्मा सुनवाई करेंगे।