जयपुर, 25 मई। कोटा के आरएसी मैदान परिसर में चल रहे ‘ग्राम 2017’ में सेल्फी बूथ व कटआउट बूथ किसानों व आमजन के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कटआउट के साथ सभी फोटो खिंचवा रहे हैं और राजस्थानी संस्कृति के रंग में सराबोर होकर सेल्फी भी ले रहे हैं।
ग्राम कोटा के तहत स्मार्ट फार्म, मुख्य सभागार एवं भोजन शाला में ‘ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन’ के तहत लगाये गए इलेक्ट्रॉनिक सेल्फी बूथ सभी को आकर्षित कर रहे हैं। बूथ पर पुरुषों के लिए पगड़ी व मूंछें और महिलाओं के लिए टीके के साथ सेल्फी लेने की व्यवस्था की गई है और फोटो को प्रिंट कर मौके पर ही उन्हें दिया जा रहा है। सेल्फी का आकर्षण इतना अधिक है कि आमजन कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और सेल्फी का प्रिंट पाकर उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। ‘ग्राम 2017’ के लोगो के साथ सेल्फी लेने के लिए महिलाएं भी उत्साह के साथ शामिल हो रही हैं।
मुख्यमंत्री के कटआउट के साथ खिंचवाये फोटो
‘ग्राम 2017’ के तहत भोजनशाला में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के कटआउट के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी किसान व आमजन कतार में खडे़ नजर आ रहे है। यहां आमजन को मुख्यमंत्री के कटआउट के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिल रहा है और हाथो-हाथ फोटो मिलने पर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
कृषि मंत्री और खान राज्य मंत्री ने खिंचवाये फोटो
‘ग्राम 2017’ के दूसरे दिन गुरुवार को कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और खान राज्य मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी जब किसानों के साथ भोजन करने के लिए भोजनशाला पहुंचे, तो मुख्यमंत्री के कटआउट के साथ फोटो खिंचवाने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कटआउट बूथ पर मौजूद किसानों से वार्तालाप किया और ‘ग्राम 2017’ में बड़ी संख्या में भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।