जयपुर, 15 जून। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अश्विनी भगत ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से वृहद् मतदाता पंजीकरण अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
गुरुवार को शासन सचिवालय में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से ’’वृहद् पंजीकरण अभियान के लिए कहा है कि राज्य में पात्र युवा मतदाता 18 लाख से अधिक एवं महिला मतदाता 5 लाख 51 हजार से अधिक हैं जिनका पंजीकरण किया जाना है।
उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि एक जुलाई, 2017 से 31 जुलाई, 2017 के मध्य शैक्षणिक संस्थानों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा तथा 16 जुलाई, 2017 से 31 जुलाई, 2017 के मध्य बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना एवं मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं को चिन्हित करना है।
भगत ने बताया कि अभियान के दौरान 09 एवं 23 जुलाई, 2017 को विशेष शिविर है। इस दिन बीएलओ प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।उन्होंने बताया कि वर्तमान अभियान का उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संदर्भ तिथि 01.01.2017 के क्रम में मतदाता सूचियों में पंजीकरण हेतु पात्र मतदाता जिनका अभी तक पंजीकरण नहीं है, उनका पंजीकरण सुनिश्चित करना है तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण करना रहेगा।
भगत ने बताया कि विशेष योग्यजन का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करना है। मतदाता सूची में सॉफ्टवेयर के माध्यम से चिन्हित की गई त्रुटियों, मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं को चिन्हित कर इनके नामों को नियमानुसार हटाया जाना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में युवा 18,58,067 तथा महिला मतदाताआ 5,51,607 के पंजीकरण अवशेष हैं जिन्हें इस अभियान में पंजीकृत किया जायेगा।
—