जयपुर: पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत् कार्यवाही करते हुए राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने सोमवार को उदयपुर शहर में डिकॉय कार्यवाही की एवं भू्रण लिंग जांच में लिप्त विनोद सेन व मनीष श्रीमाली नामक दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कार्यवाही में उपयोग ली गयी डिकॉय राशि के नम्बरी रुपये भी बरामद कर लिये हैं। अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन नेे बताया कि उदयपुर शहर से विनोद सेन एवं मनीष श्रीमाली नाम के दो व्यक्तियों के अवैधानिक भू्रण लिंग चयन की गतिविधियों में…