जयपुर 19 फरवरी । राजस्थान में नाबालिग बालिकाओं के साथ दुराचारियों को मौत की सजा जैसे कानून लाने की तैयारी में है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में विधानसभा बजट भाषण के जवाब में यह घोषणा की। इससे पहले मध्यप्रदेश ने भी नाबालिग बालिकाओ के साथ दुराचार करने वालो को सजाए मौत का कानून लाने की घोषणा कर चुके है। साथ ही राजे ने मीडिया व अधिकारियों पर नियंत्रण करने वाले काले कानून को भी वापस ले लिया। राजे ने घोषणा की दंड विधिया राजस्थान सशोधन विधेयक 2007…