कोटपूतली। स्थानीय थाना पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय लुट गिरोह का पर्दाफाश करते हुये दो जनों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि विगत 8 सितम्बर की रात्रि को राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा खुर्द के एक होटल के पास सर्विस लेन पर खड़े ट्रक नम्बर एच आर 46 डी 9279 जिसमें ट्रक मालिक राजेन्द्र जाट व खलासी मुकेश दोनों निवासी ग्राम मंगाण, रोहतक हरियाणा सो रहे थे। रात्रि करीब ढाई बजे अचानक आधा दर्जन अज्ञात बदमाश सोते हुए दो जनों को दबोच कर मारपीट करते हुये अगवा कर राजमार्ग ही…