जयपुर 5 फरवरी. एयू बैंक जयपुर मैराथन का आयोजन 4 फरवरी को किया जाएगा। संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित किए जाने वाली मैराथन, कई खासियत लेकर आई है। 9 वे सीजन की मैराथन में इस बार मुख्य आकर्षण आयरमैन मिलिंद सोमन होगें, जो प्रतिभागियों के साथ दौड़ कर उनका उत्साहवर्धन करेगें। प्रेस कॉफेंस में जानकारी देते हुए संस्कृति युवा संस्थाके अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा नें बताया कि एयू बैंक जयपुर मैराथन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं में…