कोटा। शनिवार को पार्षद मोहम्मद हुसैन के साथ हिट एंड रन में मरे गए अनवर हुसैन के पुत्र सुबराती, पुत्री परवीन, व परिजनों ने यातायात थाने पहुंचकर एएसआई रामदयाल से कोटडी चौराहे पर 17 दिन पहले जिस कार चालक राहुल राठौड़ ने दो लोगों को तेज स्पीड में टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया था उसपर हिट एंड रन मामले में मुकदमा दर्ज कर दोबारा कार्यवाही करने की मांग की है। हुसैन ने बताया की इस मामले में यातायात पुलिस ने राहुल राठौड़ पर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज…