रितिक तिवाडी 25 Feb 18 मेहंदीपुर बालाजी कस्बे मे इन दिनो नाली और सड़क का निर्माण न कराए जाने से गंदा पानी सड़काें पर बहने से सड़कें कीचड़ युक्त हो रहा हैं। इससे आस्था धाम बालाजी महाराज दर्शनो आने वाले दर्शनार्थीयो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनो होली महा उत्सव पर बालाजी महाराज के दर्शनो देश के कोने कोने से भक्तो आना शुरू हो गया । सड़क व नाली का निर्माण कराए जाने के लिए सरकार ने कार्य शुरू कर दिया लेकीन मंदिर परिसर व…