झालावाड़ चिकित्सालय को शीघ्र विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ा जाएगा-वसुन्धरा राजे

झालावाड़ चिकित्सालय

जयपुर, 25 मई। मुख्यमंत्री ने कहा कि झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय को शीघ्र ही विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-ढाणियों के लोगों तक विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है ताकि उन्हें उपचार के लिए जयपुर नहीं जाना पड़े। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज झालावाड़ में न्यूरो चिकित्सा, हिप एंड नी-रिप्लेसमेंट तथा रीढ़ की हड्डी जैसे जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं और यहां मध्यप्रदेश से भी रोगी उपचार के लिए आने लगे हैं।


राजे गुरुवार को झालावाड़ में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल के सहयोग से झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय में पुनर्निमित आईसीयू, मेडिकल कॉलेज में ऑटोमेटिक पीसीआर लैब तथा हीरा कुंवर बा महिला चिकित्सालय में आईसीयू का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त आईसीयू तैयार करने के लिए ईएचसीसी अस्पताल को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब यहां के रोगियों को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श की सुविधा मिल सकेगी। आने वाले समय में इस आईसीयू को ई-आईसीयू में अपग्रेड किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि ई-आईसीयू में तब्दील होने के बाद अमरीका के विश्व प्रसिद्ध माउण्ट सिनाय अस्पताल के हृदयरोग चिकित्सकों से परामर्श सुविधा भी यहां के रोगियों को मिल सकेगी। राजे ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में स्थापित अत्याधुनिक लैब से स्वाइन फ्लू, हैपेटाइटिस, डेंगू जैसी बीमारियों की जांच रिपोर्ट जल्दी मिल सकेगी। इससे मरीजों का समय पर उपचार सुनिश्चित होगा। झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज के अलावा यह सुविधा अब तक राज्य के सरकारी अस्पतालों में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ही उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने झालावाड़ क्षेत्र के लोगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल विकसित किया है। ऎसे में मरीजों और उनके परिजनों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे अस्पताल परिसर को साफ-सथुरा रखने में सहयोग करें।

मुख्यमंत्री ने दी 24 करोड़ से अधिक की सड़कों व पुलिया के निर्माण की सौगात

राजे ने समारोह में झालावाड़ जिले में 24 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से सड़कों एवं पुलिया निर्माण की घोषणाएं की। उन्होंने भवानीमंडी रेलवे स्टेशन से पचपहाड़ बायपास तक 10.50 करोड़ की लागत से साढ़े तीन किमी सीसी सड़क, खानपुर कस्बे में 6.75 करोड़ रुपए से 2.65 किमी सीसी सड़क, सुनेल कस्बे में पिड़ावा सड़क मार्ग पर दो करोड़ रुपए की सीसी सड़क तथा कलमोदिया-हरनावदा-मनोहरथाना-राजगढ़ मार्ग पर 5 करोड़ की कुल लागत से दो पुलियाओं के निर्माण की घोषणा की।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में झालावाड़ गल्र्स कॉलेज एवं राजकीय पीजी कॉलेज की 72 छात्राओं को मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण योजना के तहत स्कूटी वितरित करते हुए चाबियां सौंपी। श्रीमती राजे ने स्कूटी के साथ ही छात्राओं को हैलमेट भी वितरित किए। इस अवसर पर झालावाड़ के प्रभारी मंत्री  यूनुस खान, सांसद दुष्यन्त सिंह, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख टीना भील, विधायक कंवरलाल मीणा, रामचन्द्र सुनारीवाल, ईएचसीसी की चेयरमैन डॉ मंजू शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, चिकित्सा अधिकारी तथा आमजन मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment