जयपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य में संचालित राजकीय आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों को शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति के लिए 6 व 7 जून, 2017 को साक्षात्कार लिये जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत प्राचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक आदि पदों को लिए 31 मई, 2017 तक आवेदन पत्र मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्ति के इच्छुक कार्मिक अपना आवेदन निर्धारित आवेदन पत्र पर 31 मई, 2017 तक स्वयं या डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि विषयवार रिक्त पदों की सूची एवं अन्य दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। डॉ. समित शर्मा ने बताया कि बालिका आवासीय विद्यालयों के लिए महिला कार्मिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।