जानिए क्यों जरुरी है जयपुर के इंजिनियरिंग छात्रो के लिए DAAC !

DAAC_jaipur

Jaipur 6 मार्च 18 इंजिनियरिंंग छात्रों को अब देश दुनिया में लोकप्रिय प्रोग्रामिंग एप्लिकेशन्स, पीएचपी, जावा, एड्ररॉइट,कम्प्यूटींग, क्लाउडिंग, डाटा मैनेजमेंट एंड एनालाइज जैसे लेटस्ट कम्प्यूटर प्रोग्रामिग के लिए अपने कॉलेज के आसपास ही सिखने समझने का मौका उपलब्ध करवाया गया है। छात्रो के लिए यह अवसर जयपुर की जानी मानी अग्रीण आई टी ट्रैक्निकल इंस्टटीयूट  DAAC (   Doomshell Academy of Advance Computing ) की ओर से उपलब्ध करवाया गया है।

DAAC ने जयपुर के इंजिनियरिंग कॉलेज के हब कहे जाने वाले प्रतापनगर में नए सेंटर का श्रीगणेश किया है। गौरतलब है कि जयपुर में एडवांस तकनिकी शिक्षा के लिए DAAC  को इसलिए जाना जाता है क्योकि यहा छात्रो को फैकलिटी नही बल्कि आईटी कम्पनिज के एचओडी स्पेशल लेक्चर्स के जरिए नवीनतम कम्प्यूटिंग प्रोग्रामिंग और कम्प्यूटर लैग्वेजेस की बारिकियों से रुबरु करवाते हैं।

प्रतापनगर में शुरु हुए सेंटर के जरिए दो दर्जन से अधिक एडवांस कोर्से PHP.CAKEPHP, DOTNET, CORE JAVA,ADVANCE JAVA,WEB DEVELOPMENT, ANDROID, MOBILE DEVELOPMENT, IPHONE, IONIC,C,C++,WORDPRESS, LINUX,DIGITAL, MARKETING , SQT,Tally,3D ANIMATION सीखने के अवसर उपलब्ध हो सकेगें।

DAAC  पिछले कई सालो से विध्दाधर नगर, सी स्कीम,मानसरोवर के सेटंर्स के माध्यम से इंजिनियरिंग व टेक्नालॉजी में रुचि रखने वाले छात्रो के  रेगूलर कोर्स के साथ साथ बाजार की प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने वाले लोकप्रिय कोर्स सफलतापूर्वक संचालन करवा रही है। DAAC का नई शाखा प्रतापनगर में शुरु होने से एक तरफ इंजिनियरिंग छात्रो की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी हो सकी है बल्कि उन्हे कॉलेज के पास ही देश विदेश की आईटी कम्पनियों के दिग्गजो के लैक्चर्स से नई जानकारियां हासिल हो सकेगी।

क्यो है DAAC युवाओ में इतना लोकप्रिय

DAAC  के सीईओ विकास सोलंकी इसका श्रेय संस्थान के नवीनतम कोर्सेज व तकनीकी पाठ्यक्रम के लगातार अपग्रेड्रिड को मानते है। उनका कहना है कि छात्रो में नई टैक्नालॉजी सिखने की ललक और क्वालिटी एडूकेश्न उपलब्ध करवाना उनका एकमात्र उद्देश्य है। सोलंकी ने इस बात से इंकार किया कि बड़ी आईटी कम्पनियो के एचओडी के पढ़ाने से संस्थान के मौजूदा कम्प्यूटर प्रोग्रामिंक, व एप्लिकेश्नस कोर्स की फीस मंहगी होगी। उन्होने कहा कि अन्य संस्थानो के मुकाबले उनके कोर्स की अवधी ना केवल कम है बल्कि मौजूदा फीस और कैश बैंक जैसे ऑफर्स के जरिए एक जरुरतमंद युवक भी अपने को बाजार के अनुरुप अपग्रेड कर सकता है। नए सेंटर की खासियत बताते हुए उन्होने कहा कि अलग अलग कोर्सेज के कई कटेंट छात्र जरुरत के मुताबिक चुन या बदल सकता है। इसके अलावा छात्र सुविधा के अनुसार कोर्स के समय और दिन में बदलाव आसानी से कर सकता है। DAAC की ओर से वर्तमान में सी स्कीम,विध्याधरनगर,मानसरोवर में पिछले कई सालो से सेंटर्स सफलतापूर्वक संचालन किए जा रहे है।

युवाओ के लिए 50 फीसदी कैशबैंक ऑफर की शुरुवात 

DAAC  के नए केन्द्र का शुभारंभ जयपुर के प्रताप नगर कुम्भामार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक के पास खुशी टॉवर में किया गया है। इंजिनियरिंंग छात्रो व अन्य कोर्सेज के लिए शुरुवाती रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रो को 50 फीसदी कैशबैंक का ऑप्शन कॉफी लोकप्रिय साबित हो रहा है। ऑफर के तहत अपने चुनिंदा कोर्स की फीस को लेकर युवाओ में काफी उत्सुकता है। सेंटर पर शुरु किए गए कोर्सेज की खासियत यह है कि इन्हे प्रत्येक छात्र अपनी जरुरत के अनुसार कटेंट व पाठ्यक्रम के हिस्सो का चयन कर सकता है। सेंटर एक हजार वर्गफीट वातानुकलित सुसज्जित है। 10 छात्रों के तीन बैच की क्षमता के साथ शुरुवात की गई है। बैंच में शामिल युवा छात्रो के लिए प्रोजेक्टर, बडी टीवी स्क्रीन,स्लाइड्स व वीडियो क्लिपिंग के जरिए विषय केन्द्रीत सामग्री के साथ आईटी कम्पनिज के सीनियर प्रोफेशनल्स ने अपना काम शुरु कर दिया है।

DAAC की शुरुवात 2007 में Doomshell Academy of Advance Computing के रुप में Doomshell Softwares Pvt. Ltd की ओर से की गई थी । लेकिन कम समय में DAAC ने अपनी साखाओं का विस्तार करते हुए जयपुर के विध्याधर नगर,मानसरोवर,सी स्कीम और अब प्रतापनगर में कई कोर्सेज का संचालन किया जा रहा है। तीन महीनो के रिफ्रशर्स कोर्सेज के अलावा 6 महीन के शार्ट टाईम कोर्सेज व डिग्री कोर्सेज का भी संचालन जयपुर में किया जा रहा है।

युवाओ के कम समय में रोजगार परख शिक्षा पहला कर्तव्य 

DAAC_Doomshell-Academy-of- Advance-Computing

जयपुर में कम समय में युवाओ के बीच लोकप्रिय होने का बड़ा कारण कोर्सेज के रोजगारपरख होना है। शार्टटर्म कोर्स करने वाले मेघावी छात्रो को प्लेसमेंट व जॉब आसानी से मिलने में मौजूदा कोर्स काफी मददगार साबित होते है। कोर्स के पाठ्यक्रम बाजार में तकनिकी शिक्षा की डिमांड व सप्लाई के सिंध्दात का ख्याल रखा जाता है। युवाओ में ना केवल रेगूलर कालेज बल्कि इंजिनियरिंग छात्र व अन्य मैनेजमेंट व अन्य प्रोफशल्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है। वर्तमान में । डिजायइनिंग,वेब डिजाइनिंग,डाटा मैनेजमेंट, डिजिटल मॉर्केटिंग, स्मार्ट टैक्नॉलजी इंटेलीजेंसी जैसे आधूनिक विषयो पर अनुभवी प्रोफशनल्स  DAAC के जरिए ही अपनी नॉलेज अपग्रेड करते है।
प्लेसमेंट
DAAC में शार्ट टाइम कोर्स कर चुके ना केवल इंजिनियरिंग छात्र व अन्य छात्रो को कई नामी कम्पनियो में पार्ट टाइम व फूल टाइम जॉब ऑफर हुए है। हर साल दर्जनो छात्र समर वैकेशन्स व पार्ट टाइम कई आटी कम्पनियों में सेवाए देकर सम्मानजक पैकेज पा रहे हैं। विभिन्न कोर्सेज के जरिए प्लेसमेंट विध्यार्थियो की जानकारी  DAAC  की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

Related posts

Leave a Comment