उदयपुर जिले के बरसों बाद गले मिल गद्गद् हुए भाई

राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान में शिविर आज
जयपुर: राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार को उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड के ईण्टाली में आयोजित शिविर दो भाईयों के लिए सुकून भरा रहा जब 34 साल पुराने मनमुटाव को भूलकर दोनों भाई गले मिले।
न्याय आपके द्वार कैम्प में न्यायालय में चल रही पत्रावली  प्रभुलाल बनाम रामलाल मामले में सुनवाई की गई। प्रभुलाल व रामलाल दोनो सगे भाई होकर उनमें ग्राम इण्टाली की 7 बीघा भूमि का विवाद होने से दोनो भाईयों के बीच बोलचाल बंद होकर मनमुटाव चल रहा था।
कैम्प में पीठासीन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने दोनो भाइयों को लोक अदालत की भावना से सुना। वादी प्रभुलाल ने बताया कि उसको सरकार द्वारा वर्ष 1983 में 5 बीघा भूमि आवंंटन हुई। जिस पर उसका भाई रामलाल दखलन्दाजी करता है तथा मौके पर आधे से ज्यादा भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है।
शिविर में पीठासीन अधिकारी ओझा सहित तहसीलदार संगीता वाधवानी, अधिवक्ता शंकरलाल डांगी तथा स्थानीय सरपंच प्रभुलाल व ग्रामवासियों द्वारा समझाईश करने पर दोनो भाई आपस राजी हो गये तथा 34 साल पुराने विवाद को निपटाकर आपस में गले मिले। इस मौके पर दोनो भाईयों ने इस अभियान की सराहना कर इसे वरदान बताया।

Related posts

Leave a Comment Cancel reply