भाजपा विधि प्रकोष्ठ का प्रत्येक अधिवक्ता ओपिनियन मेकर- चन्द्रशेखर

BJP Vidhi Prakoshth

दिनांक 24 मई, 2018। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी ने अपने सभी प्रकोष्ठो को सक्रिय करने की कवायत शुरु कर दी है। बुधवार को हुई विधि प्रकोष्ठ की बैठक को काफी महत्वपुर्ण मानी जा रही है। मीटिंग के जरिए आगामी संगठन के कार्यक्रम प्रबुद्धजन सम्मेलन, विधि प्रशासन चुनाव कार्यक्रम, मोदी सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने एवं आगामी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश व जिले की कार्यकारिणी की तैयारी बाबत् मण्डल स्तर तक जिम्मेदारी देने का रुप रेखा का खाका तैयार किया है।
प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि
अधिवक्ता देश की दशा व दिशा को आमजन तक सहीं रूप से पहुंचाने का काम करता है, अधिवक्ता एक
ओपिनियन मेकर है, जिसके हर वाक्य पर आमजन में विश्वास पैदा होता है। केन्द्र सरकार की 4 वर्ष की
योजनाऐं जिसमें एक माँ के धूंए से आंसू रोकने से लेकर स्वच्छता अभियान के माध्यम से शौचालय का निर्माण
जैसी अनेकानेक योजनायें नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लाई गई है उससे आम व्यक्ति लाभांवित हुए है।
इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में अधिवक्ताओं की सक्रीय भूमिका रही है।

चन्द्रशेखर ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ राजनीतिक दल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए इसके कार्यकर्ता आगामी चुनाव में पार्टी के लिए सक्रीय भूमिका का निर्वहन करेंगें। विधि प्रकोष्ठ का गठन अर्श से शीर्ष तक किया इस बाबत् पदाधिकारियों को बधाई दी।

जयपुर शहर संयोजक सुरेश मानका ने कार्यक्रम की जानकारी दी, प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह नरूका
ने कार्यक्रम में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका चुनावी वर्ष में योगदान देने बाबत् तैयारी करने को बताया, जयपुर
शहर भाजपा अध्यक्ष संजय जैन ने भी मुख्य संगठन में विधि प्रकोष्ठ की अहम भूमिका बताते हुए नव-मतदाता
जोड़ने के कार्यक्रम को विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से गति देने पर बल दिया।

कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य मदन लाल सैनी, जिला पदाधिकारियो के अलावा शहर संयोजक सुरेश मानका, सह-संयोजक महेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी, शहर कार्यकारिणी, विधानसभा एवं मण्डलों के संयोजक, सह-संयोजक उपस्थित थे।

Rajasthan, चन्द्रशेखर बीजेपी संगठन प्रभारी, चन्द्रशेखर राजस्थान संगठन महामंत्री, राज्यसभा सदस्य मदन लाल सैनी

Related posts

Leave a Comment