कुँए में मिला शव ,4 दिनों से लापता था मृतक

(महेशसिंह तंवर ) कोटपुतली के निकटवर्ती ग्राम पंचायत देवता स्थित गाँव छारधडा में मंगलवार दोपहर कुँए से एक लाश मिली ! ग्रामीणों की सुचना पर बनेठी चोकी पुलिस व पनियाला पुलिस प्रसासन मोके पर पहुंचा ! ग्रामीणों की सहायता से काफी मशक्त के बाद लाश को निकाला गया ! मर्तक की शिनाख्त बनेठी ग्रामपंचायत  निवासी देवकरण कुमावत पुत्र रामदयाल कुमावत उम्र 52 के रूप में की गई ! मोके पर उपस्थित मर्तक के परिजन सत्यनारायण कुमावत ने बताया की देवकरण की दिमागी हालत थोड़ी नाज़ुक थी ,वह घर से 4  दिनों से लापता था ! मोके पर उपस्थित पनियाला थानाधिकारी ब्रिजेन्द्र सिंह ने बताया की देवकरण के गुमशुदगी की सुचना बनेठी चोकी को दी गयी थी और प्रसासन उसे तलाश रहा था !

Related posts

Leave a Comment Cancel reply