जयपुर । बाल संबल द्वारा संचालित “बाल शिक्षण योजना“ के अंतर्गत जवाहर सर्किल पर कच्ची बस्ती के बच्चों को 3 साल से शिक्षा दी जा रही है | शिक्षा के साथ-साथ इन्हें डांस,कला व मार्शल आर्ट अन्य गतिविधियों में भी कुशल बनाने का पूरा प्रयास है |
सोमवार को 30 बच्चों को नई यूनिफार्म, नए जुते, किताबें एवं कॉपिया वितरित की गई | यह कार्य ब्लॉसम ग्रुप के सौजन्य से किया गया | कार्यकर्म में बाल संबल के संस्थापाक पंचशील जैन ,ब्लॉसम ग्रुप की सुनीता जैन, आभा जैन, पूर्णिमा लोढ़ा, इंदु जैन, विभा अग्रवाल उपस्थित रहीं एवं उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी | विशेष बात यह है कि इन बच्चों के पास न तो पक्का मकान है और न ही कोई नहाने-धोने की सही व्यवस्था है इसके बावजूद भी यह बच्चे रोज़ साफ-सुथरे बनकर अनुशासित रूप से पढने आते है |