जयपुर : विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मंगलवार को यहां विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. रामकिशोर व्यास की जयन्ती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में स्व. व्यास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से याद किया ।
सरकारी उप मुख्य सचेतक मदन राठौड, विधायक रमेश, पूर्व विधायक नवरंग सिंह एवं विधानसभा सचिव पृथ्वीराज, वरिष्ठ उप सचिव हनुमान कुमार सैनी, उप सचिव राणाराम विश्नोई एवं राम दयाल, सहायक सचिव श्री ओ पी सोलंकी सहित विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्व. रामकिशोर व्यास के चित्र पर फूल चढ़ा कर अपनी भावांजलि दी।
स्व. व्यास के पौत्र दिनेश व्यास एवं परिजनों ने भी स्व. व्यास को पुष्पांजलि अर्पित की ।