कोटपूतली (महेशसिंह तंवर)। निकटवर्ती ग्राम रायकरणपुरा स्थित राजकीय आदर्श माध्यमिक विधालय के विधार्थियों ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत शुक्रवार को ग्राम के मुख्य मार्गो से जल बचाओ रैली निकाली।
रैली को प्रधानाचार्य संतोषपाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि जल स्वावलम्बन योजना के तृतीय भाग में कोटपूतली पंचायत समिति की रायकरणपुरा, चिमनपुरा व नारेहड़ा पंचायतों को शामिल किया गया है।
जिसमें मनरेगा योजना के तहत जल संरक्षण के कार्य करवाये जायेगें। रैली में पोस्टर, बैनर व नारों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विधार्थियों समेत ग्रामीण, विधालय स्टाफ व ग्राम पंचायत के कर्मचारी मौजुद थे।