ग्रामीणों को हो रही पट्टे आवेदन प्रकिया में परेशानी

(महेशसिंह तंवर ) कोटपुतली ! निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरनपुरा सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों में आबादी भूमि का सीमांकन नही होने से लोगो को पट्टों के लिए आवेदन करने में परेशानी हो रही है ! गांवों में बहुत से ऐसे क्षेत्र जहाँ आबादी क्षेत्र विकसित हुए कई वर्ष हुए ,लेकिन राजस्व रिकॉर्ड में यह भूमि खेती करने योग्य में दर्ज है ,जिससे ग्राम पंचायतों को पट्टों को जारी करने में परेशानी हो रही है ! गांवों में अनेक लोग पुरानी बसावट को छोडकर गांव से बाहर बस गये है लेकिन सीमा ज्ञान नही होने से ग्रामीणों को इन नये मकानों के पट्टे बनवाने में परेशानी हो रही है ! ग्राम पंचायत में 22 जुन को आने वाले अभियान में पट्टे वितरित किये जायेंगे !

Related posts

Leave a Comment