आश्रय फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन ,304 युनिट रक्त एकत्र हुआ

Aashrya Foundation's BLOOD DONATION CAMP
जयपुर-दिनांक 29 फरवरी । आश्रय फाउंडेशन द्वारा संतोकबा दुलर्भजी हॉस्पिटल में स्थित आवेदना आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 लोग आये और 304 युनिट रक्त एकत्र हुआ।
संस्था के ट्रस्टी भगवान सहाय अग्रवाल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन हर वर्ष शहीद दिवस के उपलक्ष्य में जाता है। उन्होने बताया की संस्था अब बुजुर्गो के लिए ‘‘ओल्ड ऐज होम’’ भी जल्दी बनवाया जाएगा जहाँ एकदम घर का सा माहौल रहेगा जिससे वहाँ रहने वाले व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इस उद्देश्य को जल्दी पूरा करने के लिये संस्था द्वारा राज्य सरकार से भी किसी वृद्द आश्रम को गोद लेने के लिये बात की जा रही है।
आश्रय फाउडेशन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए, किसी भी जरूरतमंद को अपने इलाज के दौरान रक्त की आवश्यकता हो तो उसे रक्त उपलब्ध करवाती है। सचिव सी.ए. शैलेश बंसल ने बताया कि इस बार शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाता की रक्तदान करते हुये की फोटो मौके पर ही उन्हें उपलब्ध करवाई गई। ये संस्था ने पहली बार किया है।
इस अवसर पर आश्रय फाउंडेशन संस्था के सभी अधिकारी शिविर में उपस्थित थे जिनमें मुख्य रुप से संस्था के अध्यक्ष रामेष्वर शास्त्री ट्रस्टी भगवान सहाय अग्रवाल, विनोद गर्ग, माला अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विजय सिंह चौहान, लोकेष केदावत, राजप्रकाश माहेश्वरी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment