jaipur बीजेपी अजमेर एमपी सांवरलाल जाट को शनिवार दोपहर अचानक सीने में दर्द की शिकायत के चलते जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाना पडा। जाट उस वक्त जयपुर बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में एमएलए ,सांसद बैठक में हिस्सा ले रहे थे।
कैसे बिगडी सांवरलाल जाट की तबियत
बैठक में मौजूद सदस्यों के अनुसार सांवरलाल जाट अपनी सीट पर खडे होकर प्रदेश में किसानो से जुडी उपलब्धियों की चर्चा कर रहे थे , कि अचानक उन्हे कुर्सी से नीचे गिरते देखा गया।
जैसे ही जाट की तबियत खराब हुई बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत सारे मंत्री और पदाधिकारी डाक्टर को लेने बाहर दौडे। आलम यह था कि लगभग आधे घंटा एम्बलेंस लाने में लग गया। बीजेपी मुख्यालय में खडे वीवीआईपी वाहनो को पहले बाहर निकाला गया फिर एम्बलेंस अंदर आ सकी।
सांवरलाल जाट को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी तबियत स्थिर बताई जा रही है। एसएमएस अस्पताल में उन्हे देखने वालो खुद मुख्यमंत्री वसुँधरा राजे और कई मंत्री भी गए। अमित शाह भी सावरलाल जाट की कुशलमंगल के लिए बराबर चिंतित नजर आए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में चिकित्सक के पार्टी कार्यालय में ना होने से खुद मुख्यमंत्री खासी नाराज हुई। इसका असर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ के चहरे को देखकर लगाया जा सकता था कि उन्हे भागदौड कर चिकित्सक और एम्बूलेंस को ढूढना पड़ा।
मोदी सरकार में पूर्व मंत्री रहे सांवरलाल जाट को राज्य सरकार ने किसान आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया था। इससे पहले स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने मोदी मंत्रीमंडल से इस्तीफा दिया था। सावंरलाल जाट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को हराकर अजमेर लोकसभा सीट जीती थी।