जयपुर।जयपुर में बॉडी बिल्डिग को प्रोत्साहन देने के लिए दशको से सक्रिय परवेज जिम की ओर से बॉड़ी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप में दो दर्जन प्रतिभागियों ने तीन अलग-अलग केटेगरी में अपने शरीर सौराष्ट्र का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे जयपुर शहर के अलग अलग क्षेत्रों में बॉडी बिल्डिंग में सक्रिय प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह व पूर्व आई.ए.एस अजय सिंह चितौड़ा ने प्रतियोता के विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किए।
प्रतियोगिता की शुरुवात अनोखे अंदाज में सदाबहार हिन्दी फिल्मी गानो के शौकीन गायको के स्वरों से हुई। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जितेन्द्र सिंह ने युवाओ के विकास में खेलो के विशेष महत्व को बताया है। उन्होने विजेताओ को बधाई देते आयोजको से ऐसी प्रतियोगिताओ को बढ़ावा देने के लिए माहोल विकसित किए जाने की जरुरत बताई। उन्होने अजय सिंह चितौड़ा के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होने आई.ए.एस की नौकरी में आम जन को कभी निराश नही किया और यही कारण है आज भी उनके साथ एक संगठित टीम है जिसके सदस्यो की संख्या मै लगातार बढ़ते हुए देख रहा हू।
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में पूर्व आई.ए.एस अजय सिंह चितौड़ा ने कहा कि उन्हे डॉ जितेन्द्र सिंह का मार्गदर्शन अक्सर मिलता रहा है। उन्होने कहा कि अच्छे सलाहकारो का सहयोग उन्हे विभिन्न विभागो में कार्यकाल के दौरान बाखूबी मिलता रहा और उनकी वर्तमान टीम का मकसद एक दूसरे के सहयोग और प्रेमभाव का रहा है।
कैसे शुरु हुई चैम्पियनशिप
परवेज जिम की ओर से परवेज भाई और पूर्व वरिष्ठ आई.ए.एस अजय सिंह चितौड़ा ने शरीर सौराष्ट्र का प्रदर्शन के लिए वर्तमान चैम्पियनशिप की शुरुवात 1965 में की। हर साल ओपन चैम्पियनशिप के जरिए जयपुर में इसका आयोजन होता रहा है। इस वर्ष 53वीं चैम्पियनशिप में प्रतिभागियो व क्लब सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ती रही है।
चैम्पियनशिप में कई ब्यूरोक्रेट,बिजनेसमैन,राजनेता,सामाजिक सेवी और खिलाड़ी मौजूद रहे। इनमें कांग्रेस नेता विजय शंकर तिवाड़ी,महर्षि परसुराम सेना के अध्यक्ष यतेन्द्र शर्मा,क्षत्रिय महासभा से जंसवत सिंह शेखावत,रणवीर सिंह, झोटवाड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता व अन्य पदाधिकारी, विरेन्द्र ओसवाल, आर इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिनिधी,करणी कृपा टूर ट्रेवल्स के महेन्द्र सिंह राठौड़, आर.टी.डी.सी के वरिष्ठ अधिकारी देवेन्द्र विश्नोई, के पी सिंह तोमर समेत अामजन मौजूद रहे।