रामेश्वर डूडी ने जारी किया ब्लैक बॉक्स, पूछे सीएम से 52 सवाल

rameswar-dudi-open-black-box-against-bjp-govt

जयपुर । बुधवार को वसुंधरा राजे सरकार के 4 साल पूरे होने पर विपक्ष पुन सक्रिय हुआ। नेता प्रतिपक्ष डूडी ने ’ब्लैक बॉक्स’ जारी कर वसुंधरा कुराज प्रदेश की बडी राजनीतिक दुर्घटना करार दिया। डूडी ने सीएम से 52 सवाल पूछे और उनपर बहस की चुनौती भी दी।

प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार की चाैथी वर्षगांठ पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने पत्रकार वार्ता में ’ब्लैक बॉक्स’ जारी कर ’वसुंधरा शासन’ को काला अध्याय बताते हुए कहा कि यह कुराज प्रदेश की बड़ी राजनीतिक दुर्घटना है। डूडी ने कहा कि जब हवाईजहाज की दुर्घटना होती है तो ’ब्लैक बॉक्स’ में दुर्घटना के कारणों का डाटा रहता है, ठीक इसी तरह वसुंधरा शासन के खिलाफ जारी यह ’ब्लैक बॉक्स’ इस सरकार की विफलताओं का पुलिंदा है। डूडी ने कहा कि मुख्यमंत्री से 52 सवाल पूछे हैं, जिनका मुख्यमंत्री जवाब दे। डूडी ने कहा कि यह ’ब्लैक बॉक्स’ मुख्यमंत्री सहित पूरी मंत्रीपरिषद व भाजपा विधायकों को भी भेजा जाएगा ताकि उनकी भी आंखें खुले।

नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी ने मुख्यमंत्री राजे को प्रदेश में भय, भूख, भ्रष्टाचार और भटकाव
के हालात पैदा करने के लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि चार साल पहले विधानसभा चुनाव में
भाजपा ने ’सुराज संकल्प पत्र’ जारी कर प्रदेश की जनता से 611 चुनावी वादे किये थे, लेकिन चार साल में चालीस फीसदी भी पूरे नहीं किये। डूडी ने कहा कि सरकार की चाैथी वर्षगांठ है और इन चार सालों में सरकार काम में फिसड्डी रही है, आज से ’चुनावी वर्ष’ शुरू हो रहा है इसलिए मुख्यमंत्री के पास कुछ ही महीने बचे हैं। डूडी ने कहा कि सरकार अब जो भी घोषणाएं करेगी वह सिर्फ ’चुनावी कव्वाली ’ होगा।

नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी ने कहा कि ’ब्लैक बॉक्स’ में 52 सवाल पूछे गये हैं, क्योंकि वसुंधरा
सरकार ’ताश के पत्तों’ की तरह बिना बुनियाद की है। नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी ने कहा कि इन सभी सवालों का मुख्यमंत्री से विधानसभा में जवाब मांगा जाएगा और इन सवालों को प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख कांग्रेसजनों को भिजवाकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment