राष्ट्रीय महिला कांग्रेस महासचिव बनने के बाद ममता पहुंची बालाजी

congress-general sectatry-Msmta-bhupesh-

रितिक तिवाडी मेहंदीपुर बालाजी 25 फरवरी 18। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस महासचिव बनने के बाद ममता भूपेश पहली बार बालाजी पहुंची और दर्शन किये। पूर्व संसदीय सचिव व सिकराय विधानसभा की पूर्व विधायक ममता भूपेश को हाल ही में कांग्रेस की रास्टीय महिला महासचिव बनाया गया है। पद ग्रहण के बाद भूपेश पहली बार क्षेत्र के दौरे पर आई।

भूपेश ने रविवार शाम 6बजे बालाजी पहुच कर बालाजी महाराज की महाआरती मैं शामील होकर बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। भुपेश ने बालाजी के सजी छप्पन भोग की झांकी के दर्शन किए। इन्होंने भैरवजी व प्रेतराज सरकार, कोतवाल कप्तान सीताराम मंदिर में भी ढोक लगाई। बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भुपेश को प्रसादी भेट की ।इस अवसर पर कांग्रेस के सैकडो कार्यकर्ताओ ने भुपेश का स्वागत ‘किया सभी कार्यकर्ताओ को बालाजी महाराज की प्रसादी भेट की गई ।

mamta-bhupesh

इस पर कांगेस महासाचिव का शाल गुलाल व मालाओ से भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर महासचिव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ का आव्हान किया आम जन की विरोधी भाजपा सरकार को आगामी चुनावो में उखाड फेकने के एकजूट हो । इस मौके पर सीताराम बोहरा ,राजाराम बैसला,युवा महासचिव आभिषेक बालाजी कांग्रेस के पूर्व जिला महा मंत्री शिवराम मीना. मन्नु जागीदार. ओमप्रकाश गुप्ता. पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष भीम सिंह सिकराय. सियाराम मीना ,श्रीनारायण विशम्बर दयाल जैमन .रगंलाल सैनी. मुन्ना धुडकोट. पुर्व प्रधान लटुर सैनी. प्रवक्ता शंम्भू तिवाडी. भागचन्द रामेडा. दयानन्द बौरवा. कैलाश मीना कमल सिकराय.युवा महासचिव आभिषेक बालाजी , दयानन्द मीना. बल्लू मीना. पुरण मीना. दयाराम मीना सुरेश मीना आदि भी उपस्थित थे ।

 

Related posts

Leave a Comment