विचित्र वेशभूषा की अदभूत झलक है मोमासर गींदड़ उत्सव

mamosar-holi-festival
जयपुर। 28 फरवरी 18 । देश विदेश के चुनिंदा होली फेस्टिवल्स में से एक गींदड़ उत्सव शुरु हो चुका है। तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में स्थानीय गांव के निवासी विभिन्न वेशभूषा धारण कर अलग अलग ऐतिहासिक व काल्पिनिक पात्रो का स्वांग करते है।
जयपुर प्रेस क्लब में मोमासर होली परिषद् के सदस्य विनोद जोशी ने बताया कि आजादी से पहले बीकानेर के इस छोटे से गांव में होली के अवसर पर यह परम्परा शुरु हुई थी। जिसे अब देश दुनिया में बसे ग्रांव के कई गणमान्य लोगो के प्रोत्साहन से भव्य आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन का स्थानीय व देश विदेश के कलाकारो का भव्य प्रदर्शन एक मार्च होली के दिन होगा।
मोमासर होली परिषद् के संयोजक अरुण कुमार संचेती ने बताया कि मोमासर गांव में विश्व प्रसिद्द शेखावटी उत्सव मोमासर का आयोजन हर साल होता रहा है। लेकिन होली पर होने वाले इस पौराणिक उत्सव का उत्साह व भव्य नजारा देखने के लिए देशविदेश से लोगो आते है।

Related posts

Leave a Comment