अंतर्राष्ट्रीय ट्रक ड्राईवर दिवस पर होंडा ने किया अनोखा काम

International-Truck-Drivers-Day -indiaprime

अलवर / जयपुर, 21 सितंबर, 2017। होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्रा लिमिटेड ने मानेसर (गुड़गांव), टपुकारा (राजस्थान), नरसपुरा (कर्नाटक) और विठ्ठलपुर (गुजरात) के चार संयंत्रों में ट्रक चालकों के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दे शेयर किया। अंतर्राष्ट्रीय ट्रक ड्राईवर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य दिन-रात चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करने वाले ट्रक चालकों में जागरुक पैदा करना था। होंडा टूविलर्स अब तक सड़क सुरक्षा के मद्देनजर 5000+ ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

अंतर्राष्ट्रीय ट्रक ड्राईवर दिवस पर होंडा ने किए कई कार्यक्रम

दुर्घटनाओं का कम करने के उद्देश्य से सुरक्षित ड्राइविंग औऱ सही दिशा-निर्देश प्रदान इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियो को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण यातायात नियमों के महत्व पर आयोजित ” नुक्कड़ नाटक ” ने काफी सराहना बटोरी । नुक्कड़ नाटक को लेकर ड्राइवरों ने खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होने बढचढ़ कर हिस्सा लिया।

ट्रक चालको में होंडा के उत्पादो में सुरक्षा उपायो को भी विस्तार से जाना। इसके अलावा सही दिशानिर्देशों का इस्तेमाल कर कैसे यात्रा सुरक्षित की जा सकती है इस पर भी अनुभव बांटे। समारोह में ट्रक ड्राइवरों के दिलो दिमाग में सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई इंटरैक्टिव गेम व टीम वर्क की भावना को भी विकसित किया।

Related posts

Leave a Comment