रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, मीट कारोबारियों के लिए !

रोजी रोटी

जयपुर। जयपुर नगर निगम और स्थानीय पुलिस के कारण मीट कारोबारी खासे परेशान है। जयपुर में प्रेस कॉफ्रेस के दौरान  जयपुर मीट मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी परेशानियां पत्रकारो के सामने रखी।

मीट मर्चेंट एसोसिएशऩ के अध्यक्ष अब्दूल अजीज कुरैशी ने कहा कि मीट कारोबारियों की समस्याओं से समाधान के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा, अजीज कुरैशी ने निगम की ओर से संचालित चैनपुरा स्थित स्लाटर हाऊस के आसपास  मूलभूत सुविधाओं के अभाव का जल्द से जल्द हल उपलब्ध करवाए जाने की मांग की।

एसोसिएशन के महासिचव शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी ने कहा कि दो साल से नगर निगम मीट की दुकानों के लाईसेंस रिन्यू नही कर रहा है। इस कारण से मार्च 2016 से लाइसेंस नवीनीकरण नही हो सके है। जयपुर में 2200 से अधिक मीट लाइसेंसधारी दुकाने है और आए दिन इन्हे अपनी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

एसोसिएशन के संरक्षक अशफाक अहमद कुरैशी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन जल्द से जल्द हजारों कारोबारियों की इस समस्या का समाधान करवाए ।

जयपुर मीट मर्चेंट एसोसिएशन की प्रमुख मांगे  

चैनपुरा स्थित स्लाटर हाऊस में स्लास्टरिंग का समय बढाया जाए और वहां सडक बिजली पानी जैसी मुलभूत सुविधाओं शुरु की जाए।

एसोसिएशन का कहना है कि पिछले दो सालों से जयपुर नगर निगम मीट मर्चेंट्स के लाईसेंस रिन्यू नही कर रहे, इसके चलते आए दिन नगर निगम के कर्मचारी और स्थानीय पीसीआर वैन कर्मी उनकी दूकानों को बंद करवा रहे है।

जयपुर नगर निगम और पुलिस कर्मियों की मनमर्जी रोके जाने की मांग को लेकर मीट कारोबारी एसोसिएशन पुलिस कमिश्नरेट और जयपुर मेयर से मिल चुके है। लेकिन असमाजिक तत्वों के कारण जयपुर में कई जगह मीट की दुकानों को खोलने नही दिया जा रहा।

प्रेस कॉफेंस के दौरान एसोसिएशन के संरक्षक निजामुद्दीन कुरैशी,सलाहकार इस्लामुद्दीन कुरैशी एमडी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट अलीमुद्दीन कुरैशी, संगठन मंत्री मोह्म्मद साबिर कुरैशी, संयुक्त सचिव असरार कुरैशी भी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment