कोटपूतली (महेशसिंह तंवर)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरणपुरा के गांव अमरपुरा स्थित चेचिका नांगल फीडर में विभिन्न सुविधाओं का टोटा चल रहा है लेकिन विद्युत विभाग इन सबसे अनजान बना है । विद्युत फीडर में कार्यरत कर्मचारियों के पास दस्ताने,जूते, सीढ़ी सहित सुरक्षा किट तक नहीं है । जान जोखिम में डालकर कर्मचारियों को कार्य करना पड़ रहा है । दूसरी ओर फीडर में बनाया गया भवन जर्जर हो रहा है व हाईटेंशन विद्युत पोल के सटे पुले,घास फूस खड़ें है । ऐसी स्थिति होने पर कभी भी शॉर्ट सर्किट से आगजनी जैसा बड़ा हादसा हो सकता है । फीडर को बने जानकारी अनुसार 5 साल के करीब हो गए हैं । इस विद्युत फीडर से रायकरणपुरा, अमरपुरा,चेचिका नांगल,पचविरा ढाणी,सैनियों की ढाणी,अजीतपुरा खुर्द आदि गांव जुड़े । हल्की सी हवाओं से लाईन में फॉल्ट आ जाता है,जिसको सही करने में घण्टों भर का समय लग जाता हैं। वहीं विद्युत फीडर के चारों और लगी स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी है,रात्रि के समय फ्यूज जोड़ने व हटाने के मोबाइल टॉर्च का इस्तेमाल कर कार्य किया जा रहा है । फीडर पर कार्यरत लाइनमैन नागरमल का कहना है कि ,उपरोक्त समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित में अवगत भी करा दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई ।