जयपुर-दिनांक 29 फरवरी । आश्रय फाउंडेशन द्वारा संतोकबा दुलर्भजी हॉस्पिटल में स्थित आवेदना आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 लोग आये और 304 युनिट रक्त एकत्र हुआ। संस्था के ट्रस्टी भगवान सहाय अग्रवाल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन हर वर्ष शहीद दिवस के उपलक्ष्य में जाता है। उन्होने बताया की संस्था अब बुजुर्गो के लिए ‘‘ओल्ड ऐज होम’’ भी जल्दी बनवाया जाएगा जहाँ एकदम घर का सा माहौल रहेगा जिससे वहाँ रहने वाले व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।…