जयपुर. रामगढ़ शेखावटी के हेरिटेज की महक देश दुनिया तक पहुंचाने के उद्देश्य से वेदारण्य हेरिटेज फेस्टिवल 2018 का आयोजन किया जा रहा है। 12 जनवरी से शुरु होने वाले फेस्टिवल का आयोजन पर्यटन विभाग,पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉर्मस एंड इण्डस्ट्री,श्रृति फाउंडेशन की भागीदारी से किया जा रहा है। फेस्टिवल की जानकारी देते हुए पीएचडी राजस्थान चैप्टर के चेयरपर्सन श्रृति पोद्दार ने बताया कि 12 जनवरी को रामगढ़ शेखावटी स्थित पोद्दार हवेली में शुरुवात होगी और चार दिनों तक शेखावटी की छठा को अलग अलग रुपो में पर्यटन को विकसित करने…